सीज वाहनों के लिए बनेगा नया यार्ड, परिवहन विभाग को मिलेगी बड़ी राहत
औरैया, 08 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सीज वाहनों की सुरक्षा से जुड़ी समस्या का समाधान मिलने जा रहा है। जिले में जल्द ही सीज वाहनों के लिए नया यार्ड तैयार किया जाएगा। परिवहन विभाग ने मंगलाकाली मंदिर के पास 8090 वर्गमीटर क्षेत्रफल में इस यार्ड के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सुरक्षित पार्किंग की सुविधा मिलेगी
अब तक जब्त वाहनों को देवकली मंदिर या थानों के बाहर खड़ा किया जाता था। सुरक्षा और निगरानी की बड़ी चुनौतियों के कारण कई बार चोरी की घटनाएं भी सामने आईं। हाल ही में दो सीज ट्रक चोरी होने ने विभाग को इस दिशा में कदम उठाने पर मजबूर किया।
शासन से मिली स्वीकृति
करीब एक वर्ष पहले भेजे गए प्रस्ताव को अब स्वीकृति मिल चुकी है। हालांकि कुछ तकनीकी कारणों से निर्माण रुका है, पर एआरटीओ एन.सी. शर्मा के अनुसार ले-आउट दोबारा शासन को भेजा गया है और मंजूरी मिलते ही काम फिर शुरू होगा।
छह महीने में तैयार हो जाएगा यार्ड
सभी औपचारिकताएं पूरी होते ही इस यार्ड का निर्माण लगभग छह महीने में पूरा कर लिया जाएगा। ऐसा होने पर सीज वाहनों के लिए नया यार्ड जिले के पुलिस थानों, कोतवाली परिसरों और मंदिरों के पास खड़े वाहनों का बोझ कम करेगा।
बड़े फायदे की उम्मीद
नया यार्ड तैयार होने के बाद चोरी की घटनाओं में कमी आएगी और परिवहन विभाग को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही शहर में वाहन व्यवस्था भी बेहतर हो सकेगी।




