औरैया, 09 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अजीतमल तहसील क्षेत्र में भीखेपुर के टड़वा झाल शेखूपुर के पास रजवहा पटरी की अवैध मिट्टी खुदाई का मामला तूल पकड़ने लगा है। ग्रामीणों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किए गए वीडियो ने प्रशासन को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। हालांकि वायरल वीडियो की हिन्दुस्थान समाचार पुष्टि नहीं करता, लेकिन शिकायतों ने स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ा दिया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि जहां नगर विभाग को केवल अयाना रजवाहा की सिल्ट सफाई की अनुमति है, वहीं रोशनपुर रजवाहा की सफाई के लिए कोई अनुमति जारी नहीं की गई। इसके बावजूद रोशनपुर क्षेत्र में उपजाऊ मिट्टी काटकर ट्रैक्टरों से बाहर भेजी जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार यह कार्य स्थानीय दबंग ठेकेदारों, कर्मचारियों और अधिकारियों की मिलीभगत से लंबे समय से चल रहा है।
ग्रामीण राजा सिंह, जयराम सिंह, मंजुल पांडेय, कुशमान सिंह ने बताया कि लगातार हो रही कटान से रजवहा की पटरी कमजोर हो रही है। इससे सिंचाई व्यवस्था पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि बरसात के दौरान तटबंध टूटने से आस-पास की फसलें और बस्तियां खतरे में पड़ सकती हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद मामला अधिकारियों तक पहुंचा। जिला खनन अधिकारी वशिष्ठ यादव ने कहा कि इसकी जानकारी उपजिलाधिकारी से प्राप्त की जाए।
उपजिलाधिकारी अजीतमल निखिल राजपूत ने कहा कि मामला पहले संज्ञान में नहीं था, लेकिन अब विवरण मंगवाया गया है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
निचली गंग नहर भोगनीपुर प्रखंड इटावा के सहायक अभियंता अजय कुमार ने स्पष्ट किया कि सिल्ट हटाने के लिए ई-टेंडर जारी हुए हैं। यदि ठेकेदार निर्धारित क्षेत्र से बाहर मिट्टी उठा रहे हैं तो यह गंभीर उल्लंघन है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।




