उत्तरी प्रदेश के जनपद औरैया ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में एक बार फिर शानदार उपलब्धि दर्ज की है। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की अक्टूबर रिपोर्ट में औरैया ने 10 में से 9.38 अंक प्राप्त कर लगातार दूसरे महीने प्रथम स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि जिला प्रशासन, अधिकारी वर्ग और टीम वर्क की निरंतरता का प्रमाण मानी जा रही है।
योजनाओं में बेहतरीन प्रगति
जिले में केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं को तेज़ और प्रभावी तरीके से लागू किया गया। इनमें –
- पीएम किसान सम्मान निधि
- पीएम आवास योजना
- मनरेगा
- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना
- कन्या सुमंगला योजना
- पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
- मातृत्व, शिशु व बालिका मदद योजना
- पीएम फसल बीमा योजना
- दीनदयाल सोलर स्ट्रीट लाइट
- स्वच्छ भारत मिशन फेज-2
- वृद्धावस्था/निराश्रित पेंशन योजनाएं
जैसी योजनाओं में उत्कृष्ट प्रगति दर्ज की गई है। इसके साथ ही सड़क अनुरक्षण, फैमिली आईडी, पशु टीकाकरण और स्वास्थ्य सेवाओं जैसे क्षेत्रों में भी औरैया को “A” कैटेगरी प्राप्त हुई है।
जिलाधिकारी ने दी बधाई
जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने इस उपलब्धि पर अधिकारियों और टीम को बधाई दी और कहा कि लक्ष्य यही है कि शासन की प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक बिना भेदभाव और समयबद्ध तरीके से पहुँचे। उन्होंने अधिकारियों से इसी समर्पण के साथ आगे भी कार्य जारी रखने की अपील की।




