औरैया में ट्रैफिक अभियान : 7 दिन में 778 वाहनों पर ₹30.13 लाख का जुर्माना
औरैया, 08 नवम्बर (हि.स.)। ट्रैफिक अभियान औरैया में नियम तोड़ने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यातायात माह के अंतर्गत पिछले सात दिनों में पुलिस ने 778 वाहनों पर कार्रवाई की और ₹30.13 लाख का जुर्माना वसूला।
सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान जारी
पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती के निर्देश पर यह ट्रैफिक अभियान औरैया में लगातार चल रहा है। अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाना और दुर्घटनाओं में कमी लाना है। पुलिस राह चलते वाहन चालकों को हेलमेट, सीट बेल्ट, लाइसेंस और बीमा दस्तावेजों के महत्व के बारे में भी जागरूक कर रही है।
किन नियमों पर सबसे अधिक कार्रवाई
ट्रैफिक टीम ने बताया कि ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट वाहन चलाने और नाबालिग ड्राइविंग जैसे मामलों में सबसे अधिक चालान किए गए। ट्रैफिक अभियान औरैया में पुलिस ने साफ कहा कि सड़क सुरक्षा लोगों की अपनी जिम्मेदारी है और नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।




