मुरादाबाद के अवनीश रस्तोगी ने टाटानगर मास्टर टेनिस 200 में बनाई सेमीफाइनल की जगह
मुरादाबाद, 09 सितम्बर (हि.स.)। टाटानगर (जमशेदपुर) में चल रहे मास्टर टेनिस टूर्नामेंट एमटी 200 में मुरादाबाद के टेनिस खिलाड़ी अवनीश रस्तोगी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में जयंत शाह को 6-0, 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
डबल्स में भी शानदार प्रदर्शन
अवनीश रस्तोगी और विजय वर्मा की जोड़ी ने डबल्स सेमीफाइनल में संजीव सराफ व अरविंद झा की जोड़ी को 6-4, 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बना ली। अवनीश ने बताया कि यह टूर्नामेंट अंतरराष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन से मान्यता प्राप्त पहला इवेंट है और इसे कोल इंडिया कंपनी द्वारा स्पॉन्सर किया जा रहा है।
सहयोग और उम्मीदें
अवनीश ने कहा कि झारखंड टेनिस एसोसिएशन के प्रेसिडेंट केके सिंह का सहयोग खिलाड़ियों को मिल रहा है। उन्होंने फाइनल में विजय वर्मा के साथ पदक जीतने की उम्मीद जताई।