रिमझिम बारिश में भक्तों का सैलाब
अयोध्या, 30 अक्टूबर (हि.स.)। श्रीराम की नगरी अयोध्या में आज से 14 कोसी परिक्रमा की शुरुआत हो गई है। अक्षय नवमी तिथि के पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालु सरयू स्नान कर परिक्रमा पथ पर निकल पड़े हैं।
रात दो बजे से शुरू हुई परिक्रमा
हालांकि परिक्रमा का शुभ मुहूर्त सुबह 4:50 बजे था, लेकिन भक्तों की आस्था इतनी गहरी रही कि रात 2 बजे से ही भीड़ उमड़ने लगी। प्रशासन के अनुमान के मुताबिक, करीब 20 लाख श्रद्धालु इस पवित्र यात्रा में शामिल होंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष परिक्रमा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 5 ज़ोन और 11 सेक्टर बनाए गए हैं। पूरे 45 किलोमीटर लंबे परिक्रमा पथ पर पाँच हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। जल क्षेत्रों में एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवानों के साथ प्राइवेट गोताखोर भी मौजूद हैं।
श्रद्धा और सेवा का संगम
बरसात के बावजूद श्रद्धालु नंगे पैर भजन-कीर्तन करते हुए परिक्रमा कर रहे हैं। जगह-जगह पर प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं की ओर से मेडिकल कैंप और भंडारे लगाए गए हैं, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।
पौराणिक मान्यता
मान्यता है कि अक्षय नवमी को किया गया कोई भी कार्य कभी क्षय नहीं होता। इसी विश्वास के साथ भक्त भगवान श्रीराम के ध्यान में लीन होकर परिक्रमा करते हैं और अंत में अयोध्या के मंदिरों में दर्शन कर अपनी यात्रा पूरी करते हैं।




