Tue, Mar 18, 2025
17 C
Gurgaon

श्रीराम मन्दिर का जून तक हो जाएगा निर्माण कार्य पूरा, अभी तक हुआ 96 प्रतिशत

-राम मंदिर ट्रस्ट ने निर्माण स्थिति और बैठक के प्रमुख बिन्दुओं को किया साझा

अयोध्या, 17 मार्च (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की मासिक बैठक न्यास के अध्यक्ष पूज्य महंत नृत्यगोपाल दास की अध्यक्षता में रविवार को संपन्न हुई। इस दौरान बताया गया कि मन्दिर का निर्माण कार्य 96 प्रतिशत पूरा हो गया है तथा जून तक शेष कार्य भी पूर्ण हो जाएगा। सप्तर्षि मन्दिरों में भी अधिकतम कार्य हो चुका है तथा बचा हुआ कार्य भी मई तक पूरा हो सकेगा। परकोटे का निर्माण चल रहा है। शेषावतार मन्दिर में चालीस प्रतिशत काम हुआ है। संत तुलसीदास मन्दिर पूर्ण होकर प्रतिमा स्थापन हो चुका है तथा श्री रामनवमी को मानस जयन्ती पर लोकार्पण के पश्चात वहाँ श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। बाकी मन्दिरों में अक्षय तृतीया पर मूर्ति स्थापना की योजना है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक श्री मणिराम दास छावनी में सम्पन्न हुई। सोमवार को सोशल मीडिया पर भी ट्रस्ट की बैठक की महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया गया। इसमें बताया गया कि बैठक में मंदिर से संबंधित भविष्य की योजनाओं पर गहन विचार विमर्श हुआ। मन्दिर निर्माण की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी गई और शेष कार्यों को पूर्ण करने का संभवित समय बताया गया। कहा गया कि ट्रस्ट के गठन से अब तक के पांच वर्षों में ट्रस्ट ने विभिन्न मदों में सरकार की विभिन्न एजेंसियों को 396 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। इसमें जीएसटी, टीडीएस, रायल्टी, नक्शा बनवाई, भूमि क्रय की स्टाम्प ड्यूटी, बिजली बिल समेत अन्य तरह के भुगतान हैं।

मंदिर में प्रतिदिन निशुल्क अन्न क्षेत्र (भंडारा) प्रारम्भ करने पर भी बैठक में सहमति बनी है। बहुत से श्रद्धालुओं ने भगवान का फूल बंगला, वस्त्र, भोग, आरती में सहयोग के लिए इच्छा जताई हैं। शीघ्र ही इस संबंध में योजना तैयार कर सार्वजनिक की जाएगी।

Hot this week

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories