जोधपुर में शिष्टाचार भेंट, आयुष विस्तार पर चर्चा
जोधपुर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर (वैद्य) गोविन्द सहाय शुक्ल ने शुक्रवार को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री प्रेमचंद बैरवा से शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान कुलगुरु ने विश्वविद्यालय में चल रहे शिक्षण, अनुसंधान, चिकित्सा और आयुष गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय स्तर पर आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग, और पंचकर्म चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार प्रगति हो रही है।
मंत्री ने की विश्वविद्यालय की सराहना
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने विश्वविद्यालय के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समग्र आयुष चिकित्सा पद्धति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संस्थान को और अधिक सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने पंचकर्म चिकित्सा को जनसामान्य में लोकप्रिय बनाने पर विशेष बल दिया।
बैरवा ने कहा कि किसानों और कृषि महाविद्यालयों के सहयोग से औषधीय पौधों की खेती और संवर्धन को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, ताकि राज्य में आयुर्वेदिक औषधि उत्पादन को नई दिशा मिल सके।
कुलगुरु ने दिए कार्ययोजना के संकेत
कुलगुरु प्रो. शुक्ल ने उपमुख्यमंत्री के सुझावों का स्वागत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में आयुष आधारित अनुसंधान, प्रशिक्षण और चिकित्सा कार्यक्रमों को और सशक्त बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंत्री के मार्गदर्शन में इन सुझावों को शीघ्र कार्यान्वित करने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
भेंट के अंत में कुलगुरु ने उपमुख्यमंत्री बैरवा का आभार व्यक्त किया और विश्वविद्यालय की भावी योजनाओं में राज्य सरकार के सहयोग की अपेक्षा जताई।




