गला रेतकर हत्या से गांव में दहशत
उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ हत्या मामला ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। धनारबाद गांव में रविवार देर रात 23 वर्षीय युवक जयहिंद राम की गला रेतकर हत्या कर दी गई।
शव मिलने से मचा हड़कंप
परिजनों के अनुसार जयहिंद राम सोमवार शाम घर से निकले थे लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। तलाश के दौरान उनका शव घर से कुछ दूरी पर सिवान में पड़ा मिला। शव देखते ही परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अतुल ने बताया कि युवक की हत्या गला रेतकर की गई है। हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है ताकि हत्यारों का जल्द पता लगाया जा सके।
हत्या की वजह साफ नहीं
फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। प्राथमिक जांच में मामला आपसी रंजिश या किसी निजी विवाद से जुड़ा माना जा रहा है।