बागनान में दुर्गापूजा का खास पंडाल
हावड़ा, 18 सितंबर। हावड़ा जिले के बागनान में नून्टिया तरुण दल क्लब का दुर्गापूजा पंडाल इस वर्ष साम्प्रदायिक सौहार्द्र और ग्रामीण रोजगार का प्रतीक बन गया है। भुनेड़ा गांव में बने इस थीम पंडाल में धर्म और त्योहार के मेलजोल का संदेश दिखाई दे रहा है।
ग्रामीण रोजगार और शिल्पकारों का योगदान
पंडाल निर्माण से गांव के कई लोग अपनी रोज़ी-रोटी चलाते हैं। ऐसे ही एक शिल्पकार शेख अलाल अली (60) हैं, जो दशकों से देवी-देवताओं के पंडाल तैयार कर रहे हैं। वे बताते हैं कि घर की जिम्मेदारियों के बीच यह काम उनके लिए रोज़गार के साथ-साथ जुनून भी है। पंडाल में देवी-देवताओं के विराजमान होते ही उनके मन को गहरी शांति मिलती है।
इस वर्ष की थीम: इंडिया गेट
इस वर्ष क्लब ने पंडाल की थीम “इंडिया गेट” रखी है। क्लब के सचिव अरिंदम मजूमदार ने बताया कि ग्रामीणों में इस थीम को लेकर उत्साह चरम पर है। विश्वकर्मा पूजा के दिन जब थीम सॉन्ग जारी हुआ, तो बड़ी संख्या में लोग इस खास पल का हिस्सा बने।
साम्प्रदायिक सौहार्द्र का संदेश
पंडाल न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि साम्प्रदायिक मेलजोल और स्थानीय कला एवं शिल्प का जीवंत उदाहरण भी है। ग्रामीणों के सहयोग से यह पंडाल गांव के लोगों को रोजगार और सामाजिक मेलजोल का अवसर भी प्रदान कर रहा है।