चित्रकूट पहुंचे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर, की कामदगिरि परिक्रमा
भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने देर रात मनोकामनाओं के पूरक भगवान श्री कामतानाथ सरकार के दर्शन कर कामदगिरि पर्वत की पंचकोसी परिक्रमा की। इसके बाद उन्होंने देवगंगा मंदाकिनी के रामघाट पर पूजा-अर्चना कर चित्रकूट की महिमा का गुणगान किया।
विशेष विमान से पहुंचे चित्रकूट
गुरुवार शाम करीब 5 बजे धीरेन्द्र शास्त्री विशेष विमान से चित्रकूट के देवांगना एयरपोर्ट पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें सीधे दीनदयाल शोध संस्थान (डीआरआई) के आरोग्यधाम ले जाया गया। यहां उन्होंने डीआरआई के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन से मुलाकात की और राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
देर रात की पंचकोसी परिक्रमा
अपने भक्तों के साथ उन्होंने देर रात कामदगिरि पर्वत की पंचकोसी परिक्रमा पूरी की। इस दौरान वे कई स्थानों पर रुके और स्थानीय भक्तों से संवाद भी किया। परिक्रमा के बीच उन्होंने साधारण तरीके से चाय भी पी।
रामघाट पर किया पूजन
परिक्रमा के बाद वे मंदाकिनी के रामघाट पहुंचे और चित्रकूट के अधिष्ठाता स्वामी मत्त गजेन्द्रनाथ के चरणों में शीश नवाया। उन्होंने चित्रकूट को अध्यात्म, साधना और तप की महान भूमि बताया।
बांदा के लिए प्रस्थान
इसके बाद वे सड़क मार्ग से बांदा रवाना हो गए, जहां शुक्रवार से उनका चार दिवसीय हनुमंत कथा कार्यक्रम शुरू होगा।




