बगहा में विधायक ने किया तीन सड़कों का शिलान्यास
पश्चिम चम्पारण (बगहा), 9 सितम्बर (हि.स.)। बिहार के ग्रामीण विभाग के तहत बगहा विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को विधायक राम सिंह ने करोड़ों की लागत से बननेवाली तीन महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास किया।
शिलान्यास की सड़कें
इन सड़कों में शामिल हैं:
- भैरोगंज त्रिवेणी नहर से सिकटी गांव मार्ग
- देऊरवा से भैंसही वाली मुख्य सड़क
- चौतरवा थाना के कोलहुआ मार्ग
विधायक का बयान
विधायक राम सिंह ने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार “सबका साथ, सबका विकास” के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जिससे आम जनता को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
राजनीतिक टिप्पणी
इस अवसर पर विधायक ने बिहार की इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाओं को “माई बहन सम्मान योजना” के प्रलोभन में फर्जी आश्वासन देकर वोट जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।