बागपत: मुठभेड़ में दो गौ तस्कर गिरफ्तार
बागपत, 29 सितंबर (हि.स.) – उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पुलिस की सक्रियता के चलते दो गौ तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए हैं। ये आरोपी दिल्ली के इंद्रलोक क्षेत्र के रहने वाले हैं।
बड़ोत कोतवाली पुलिस रविवार रात अलावलपुर अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान टाटा पंच गाड़ी में दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, छुरा और पशु कटान का सामान बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वे रात के अंधेरे का फायदा उठाकर घूमंतु गोवंशों को निशाना बनाते और अवैध कटान कर गाड़ियों में ले जाते थे। गिरफ्तार आरोपियों के नाम फाजिल पुत्र तालिब और दानिश पुत्र चांद हैं।
बड़ोत कोतवाली प्रभारी मनोज चहल ने बताया कि दोनों के खिलाफ गौ तस्करी और अवैध कटान संबंधी पशु क्रूरता अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।
यह गिरफ्तारी बागपत पुलिस की सक्रियता और अवैध गौ तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का उदाहरण है। अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वे इस प्रकार की गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि पशुओं के खिलाफ अपराधों को रोका जा सके।