बागपत, 30 सितंबर। उत्तर प्रदेश में चल रहे मिशन शक्ति 5.0 के तहत बालिकाओं को सशक्त बनाने और नेतृत्व के अनुभव से अवगत कराने के लिए बागपत की मेधावी छात्रा माधवी को मंगलवार को खेकड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का एक दिन के लिए प्रभारी बनाया गया।
माधवी ने सीएचसी का चार्ज संभाला और स्वास्थ्य कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों का हालचाल लिया और स्टॉक में उपलब्ध दवाइयों, टीटी और रेबीज इंजेक्शन्स की जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा उन्होंने स्टाफ से उनकी समस्याओं और कार्य प्रणाली के बारे में चर्चा की।
छात्रा ने संचारी रोगों, कुष्ठ रोगों और जच्चा-बच्चा केंद्र की स्थिति का निरीक्षण किया। ऑपरेशन में उपस्थित बच्चों और माताओं के स्वास्थ्य की जानकारी ली और स्वच्छ पेयजल, विद्युत और जनरेटर की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
सीएचसी प्रभारी का अनुभव साझा करते हुए माधवी ने कहा कि यह उनके जीवन का महत्वपूर्ण क्षण है और इसे भविष्य में समाज सेवा की दिशा में प्रेरणा के रूप में उपयोग करेंगी।
बागपत सीएचसी प्रभारी विभाष राजपूत ने बताया कि मिशन शक्ति 5.0 का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता बढ़ाना है। इस कार्यक्रम के तहत छात्राओं को वास्तविक प्रशासनिक और प्रबंधन जिम्मेदारियों का अनुभव कराया जाता है।
विद्या भवन पब्लिक स्कूल परिवार ने माधवी की इस उपलब्धि पर खुशी जताई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।