पुलिस मुठभेड़ में गौ तस्कर घायल, हथियार समेत गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस और गौ तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक वांछित गौ तस्कर अजय पत्थरकट्टा (26 वर्ष) घायल हो गया। उसके बाएं पैर में गोली लगी है, और वर्तमान में उसका इलाज जिला अस्पताल, बलिया में चल रहा है।
एएसपी कृपाशंकर ने गुरुवार सुबह बताया कि रात करीब 11:15 बजे नरही पुलिस रात्रि गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नसीरपुर मठ नरह के पास पीपल के पेड़ के नीचे एक वांछित गौ तस्कर मौजूद है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे घेरने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायर कर दिया।
आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे आरोपी अजय पत्थरकट्टा घायल हो गया। आरोपी आजमगढ़ जिले के कोठवा जलालपुर का निवासी है।
🚛 24 गौवंश की तस्करी का खुलासा
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बुधवार को वह ट्रक संख्या UP 54 T 2225 में 24 गौवंश क्रूरतापूर्वक लादकर बिहार ले जा रहा था। कुतुबपुर उजियार में पुलिस चेकिंग के दौरान वह भीड़ का फायदा उठाकर ट्रक छोड़कर भाग निकला था।
🔫 हथियार बरामद
गिरफ्तार गौ तस्कर के पास से
- एक तमंचा
- एक जिंदा कारतूस
बरामद हुआ है।
पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और गौ तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है।




