बलिया, 20 मार्च (हि.स.)। जिले की हल्दी थाने की पुलिस ने एटीएम कार्ड के जरिए फ्राड करने वाले बिहार निवासी चार अन्तर्राज्यीय धोखाधड़ी करने वालों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 63 एटीएम कार्ड व दो तमंचे बरामद किए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपाशंकर ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए गुरूवार को क्षेत्राधिकारी बैरिया मो फहीम कुरैशी के नेतृत्व में हल्दी पुलिस टीम बुधवार की रात्रि में चेकिंग कर रही थी। चेकिंग करते समय लगभग रात्रि दो बजे जानकारी मिली कि हृदयाचक तिराहे से पीपा पुल पर जाने वाले रास्ते पर एक कार से चार संदिग्ध लोग जा रहे हैं। पुलिस ने उन्हें रोककर चेकिंग करना चाहा लेकिन चारों उतरकर पुलिस को चकमा देकर भागने लगे। उन चारों में से एक ने पुलिस टीम पर अवैध असलहे से हमला कर दिया। थानाध्यक्ष हल्दी विश्वदीप के नेतृत्व में पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। पुलिस टीम द्वारा चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
एएसपी ने बताया कि पुलिस की गोली से घायल व्यक्ति की पहचान बच्चा लाल पुत्र स्व रामचन्द्र महतो निवासी हरदिया थाना रघुनाथपुर जिला मोतीहारी (पूर्वी चम्पारण) बिहार के रूप में हुई। उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जबकि अन्य ने अपना नाम क्रमशः साहेब कुमार पुत्र नारद महतो निवासी, मदन महतो पुत्र वासुदेव महतो व लालबाबू महतो पुत्र श्रवण महतो निवासी पंडितपुर थाना पीयरा कोठी जिला मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) बताया। इन सभी के पास से एक यूपी 16 एबी 2488 नंबर की एक आई 20 कार व 52 सौ रुपये नगद बरामद हुआ है। चारों ने पूछताछ में बताया कि इनका एक गैंग है जो बलिया व अन्य स्थानों पर सीधे-साधे लोगों से एटीएम कार्ड फ्राड करके उनका पैसा निकाल लेते हैं या ट्रांसफर कर लेते हैं। बकौल एएसपी इन चारों ने बलिया में कई बार घटना को अंजाम दिया है। इसी तरह बलिया के अलावा भी यूपी के अन्य जनपदों और दिल्ली में भी इस तरह का काम करते हैं। चारों का आपराधिक इतिहास है।