एसआईआर कार्य में लापरवाही पर तीन शिक्षक निलंबित
बलौदाबाजार, 28 नवंबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन शिक्षकों को निलंबित करने की कार्रवाई की है। इन शिक्षकों पर गणना पत्रक वितरण, डिजिटाइजेशन और बीएलओ ऐप में ऑनलाइन एंट्री जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में रुचि न लेने के आरोप हैं।
बीएलओ ऐप में एंट्री न करने पर कार्रवाई
विकासखंड पलारी में शासकीय प्राथमिक शाला बम्हनी के सहायक शिक्षक (एलबी) प्रितम कुमार ध्रुव को एसआईआर के तहत गणना पत्रक वितरण और बीएलओ ऐप में जानकारी दर्ज न करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, पलारी कार्यालय निर्धारित किया गया है।
दो अन्य शिक्षक भी निलंबित
विकासखंड भाटापारा में भी दो शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है—
- अजय प्रकाश बंजारे, शिक्षक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भाटापारा
- द्रोपदी ध्रुव, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला निपनिया
इन दोनों पर एसआईआर जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति उदासीनता और उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना का आरोप है। दोनों को निलंबित कर मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, भाटापारा में नियत किया गया है।
निलंबन अवधि में मिलेगा जीवन निर्वाह भत्ता
प्रशासन ने बताया कि निलंबन अवधि के दौरान सभी शिक्षकों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
कलेक्टर ने दी कड़ी चेतावनी
कलेक्टर दीपक सोनी ने स्पष्ट कहा है कि एसआईआर कार्य अत्यंत संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण है। किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्वाचन कार्यों में शत-प्रतिशत पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए।



