राज्योत्सव के बीच अधूरी रही अटल चौक की तस्वीर
छत्तीसगढ़ राज्य के 25वें स्थापना दिवस पर जहां पूरा प्रदेश जश्न मना रहा था, वहीं बलरामपुर जिले में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा अब भी तिरपाल में ढकी रही। लगभग 16 लाख रुपये की लागत से तैयार यह प्रतिमा और परिसर तैयार हो जाने के बावजूद अनावरण की प्रतीक्षा करता रहा।
अटल चौक पूरी तरह तैयार, लेकिन तारीख़ बाकी
शहीद पार्क के सामने बने अटल चौक परिसर में लाइटिंग, पाथवे और सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। परिसर आकर्षक रूप ले चुका है, लेकिन लोकार्पण की तारीख़ तय न होने के कारण यह स्थल जनता के लिए बंद है। नागरिकों का कहना है कि यह “तैयार होकर भी अधूरा” दिखता है और प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है।
नागरिक बोले – पहचान बन सकता था अटल चौक
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि ठेकेदार ने समय पर काम पूरा कर दिया था, मगर विभागीय पहल न होने से राज्योत्सव के दौरान भी उद्घाटन नहीं हो सका। लोगों का कहना है कि अगर समय पर यह स्थल खोला जाता, तो यह बलरामपुर की एक नई पहचान बन सकता था।
14 नवंबर को होगा लोकार्पण
नगर पालिका परिषद बलरामपुर के सीएमओ प्रणव राय ने बताया कि कृषि मंत्री राम विचार नेताम के हाथों 14 नवंबर को अटल परिसर का विधिवत लोकार्पण किया जाएगा। तब तक अटल जी की प्रतिमा तिरपाल में ढकी रहेगी, जैसे वह प्रशासनिक तारीख़ तय होने का इंतज़ार कर रही हो।


                                    

