कूचबिहार,11 फरवरी (हि.स.)। बामनहाट-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस मंगलवार दिनहाटा-2 ब्लॉक के बामनहाट रेलवे स्टेशन पर दुर्घटनाग का शिकार हो गई। सूत्रों के अनुसार, बामनहाट रेलवे स्टेशन से रवाना होने से पहले इंजन बदलने का काम चल रहा थ। तभी अचानक एक इंजन खड़े ट्रेन की बोगी से टकरा गया। जिससे तीन बोगी क्षतिग्रस्त हो गए। यह भी खबर है कि डिब्बे में सवार छह यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। सभी यात्री को बामनहाट स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। रेलवे अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रही है।
Popular Categories