बाराबंकी में ऑटो-कार की टक्कर, एक की मौत, 10 घायल
बाराबंकी, 13 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में रविवार देर रात देवा मेला देखकर लौट रहे परिवार का ऑटो कार से टकरा गया। हादसे में कार चालक की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए।
हादसे का विवरण
घटना घुंघटेर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास हुई। जानकारी के अनुसार, गांव बजगहनी निवासी फुरकान अपने परिवार के साथ ऑटो से लौट रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार क्रेटा कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
ऑटो सवार फुरकान की पत्नी अंजुम, बेटे अजीमुशान, सयान, अर्सलान, बेटी अनाविया और अन्य परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार में सवार अखिलेश (19), रोहित (30), नीरज (18) और आकाश भी घायल हुए।
पुलिस की कार्रवाई
कार चालक शोभित निवासी मियापुर क्षतिग्रस्त कार में फंस गया। पुलिस ने कटर से कार काटकर उसे बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घायलों को सीएचसी और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।