ओवरब्रिज तोड़ते हुए 25 फीट नीचे रेल लाइन पर गिरा डंपर
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रामनगर–फतेहपुर मार्ग स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर से गुजर रहा प्लाईवुड से लदा डंपर अचानक अनियंत्रित हो गया और पुल की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 25 फीट नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरा।
डंपर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ।
बिजली के तार टूटे, गरीब रथ एक्सप्रेस 2 घंटे खड़ी रही
गिरते ही डंपर ने रेलवे के ओवरहेड बिजली तारों को भी तोड़ दिया। उसी समय अमृतसर–सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस गोंडा से लखनऊ की ओर आ रही थी। अचानक आवाज सुनकर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए।
ट्रेन और वहां मौजूद यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे, लेकिन
- गरीब रथ एक्सप्रेस 2 घंटे तक मौके पर खड़ी रही
- आसपास की कई ट्रेनों को नज़दीकी स्टेशनों पर रोकना पड़ा
गैस कटर से काटकर निकाला गया चालक
पुलिस, आरपीएफ और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची लेकिन संसाधनों की कमी के कारण रेस्क्यू में देरी हुई।
लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद गैस कटर से केबिन काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
यात्रियों का हंगामा, आपातकालीन व्यवस्था पर सवाल
लंबे समय तक ट्रेनें रुकी रहने और आपातकालीन तैयारी कमजोर होने पर यात्रियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई।
अधिकारियों का बयान
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ, केवल डंपर चालक गंभीर रूप से जख्मी है।
बुढ़वल आरपीएफ प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि ठंड और रात होने के कारण रेस्क्यू में देरी हुई, लेकिन दो घंटे बाद ट्रैक से मलबा हटाकर आवागमन बहाल कर दिया गया।




