बाराबंकी, 6 नवंबर (हि.स.)।
बाराबंकी पुलिस मुठभेड़ में बुधवार देर रात बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया।
एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस टीम रूटीन चेकिंग कर रही थी, तभी सुमैया नगर के पास मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वे तेज रफ्तार से भागने लगे। पीछा करने पर अपराधी शुगर मिल के पास बाइक से गिर पड़े और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी।
घायल की पहचान रघुवीर पाण्डेय, निवासी लखनऊ के रूप में हुई है, जबकि दूसरा अपराधी अजय दीक्षित उर्फ शुभम, निवासी कानपुर नगर से पकड़ा गया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बरामदगी और अपराध इतिहास
पुलिस ने इनके पास से 315 बोर का तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस, चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल और 1500 रुपये नकद बरामद किए हैं। जांच में पता चला है कि ये दोनों एक अंतरजिला गिरोह से जुड़े हैं। इनके खिलाफ शाहजहांपुर, बरेली, रायबरेली और अमेठी जिलों में लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस की सतर्कता से बचा बड़ा अपराध
एएसपी त्रिपाठी ने बताया कि यदि समय पर कार्रवाई न होती, तो यह गिरोह किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता था। फिलहाल घायल आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उससे पूछताछ की जा रही है।




