20 साल बाद बड़ी कार्रवाई
बरेली में बिजली विभाग की जमीन को आखिरकार 20 साल बाद कब्जे से मुक्त कराया गया। रामपुर बाग स्थित कॉलोनी और दफ्तर के पास यह जमीन लंबे समय से अवैध कब्जे में थी।
संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
जिलाधिकारी अविनाश सिंह और मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश की रणनीति से अभियान शुरू हुआ। प्रशासन, पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। विरोध के बावजूद कब्जा हटाया गया और बिजली विभाग की जमीन सुरक्षित की गई।
डेयरी संचालक का कब्जा
करीब 50 करोड़ की जमीन पर डेयरी संचालक ने अवैध कब्जा कर रखा था। यहां दो दर्जन से ज्यादा गाय-भैंसें पाली जा रही थीं। स्टे ऑर्डर का दावा किया गया लेकिन कोई सबूत पेश नहीं हुआ। अंततः डेयरी ढहा दी गई और गेट बंद कराए गए।
प्रशासन की सख्त चेतावनी
जिलाधिकारी ने साफ कहा कि सरकारी जमीन पर कब्जा अब किसी हाल में बर्दाश्त नहीं होगा। विभागों को उनकी संपत्ति वापस दिलाना प्रशासन की प्राथमिकता है। इस कार्रवाई से साफ संदेश गया कि अब सख्ती जारी रहेगी।
कर्मचारियों को मिली राहत
मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने बताया कि कब्जे की वजह से सुरक्षा और सफाई की बड़ी समस्या थी। अब जमीन खाली होने से कर्मचारियों के लिए सुरक्षित माहौल बनेगा। प्रशासन के सहयोग से बिजली विभाग की जमीन की मुक्ति एक बड़ी उपलब्धि है।