मुरादाबाद, 31 मई (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना सदर कोतवाली पुलिस ने थाना कटघर क्षेत्र निवासी की सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित बर्तन की दुकान से पूजा के बर्तन व सामान चुराने के आरोप में पांच आरोपितों को शनिवार काे गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी किया हुआ सामान भी बरामद कर लिया।
सदर कोतवाली इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह ने बताया कि थाना करमगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला लाजपत नगर निवासी दीपक वर्मा की बर्तन व पूजा सामान की दुकान सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित बर्तन बाजार में है। दो दिन पहले 29 मई को दीपक वर्मा ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी दुकान से पीतल के दीपक, बर्तन, लोटे आदि चोरी हो गए हैं। सदर कोतवाली इंस्पेक्टर ने आगे बताया कि पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान कराई जिसके बाद दुकान में चोरी करने के आरोप में थाना मुगलपुरा के लालबाग निवासी अरुण, थाना कटघर के डबल फाटक भदौरा निवासी विशाल, रवि, थाना बिलारी कोतवाली के राजा का सहसपुर निवासी आकाश, थाना गलशहीद क्षेत्र के असलतपुरा बड़ी मस्जिद रोड निवासी इरफान को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों के पास से चोरी किए हुए पीतल के आठ लोटे छोटी टोंटी वाले, 12 तांबे के लोटे, 8 डिब्बे कलशदीप, 1 पीतल का मंगल कलश, 2 बड़े लोटे टोटी वाले, 1 पीतल की उरली आदि सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अंकुर मालिक सब इंस्पेक्टर योगेश शर्मा व विजय गौतम, कांस्टेबल सोयब खान, अर्जुन सिंह आदि रहे।