अररिया 14 जनवरी(हि.स.)। भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के पास से बसमतिया थाना पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में 960 नशीली प्रतिबंधित टेबलेट एवं 130 बोतल प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप को बरामद किया।बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार को मिली गुप्त सूचना पर बसमतिया थाना पुलिस और एसएसबी ने यह कार्रवाई सोमवार संध्या की।
प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप 130 बोतल है।अर्थात पुलिस और एसएसबी की इस कार्रवाई में प्रतिबंधित नशीली दवाईयों के साथ 13 लीटर कोडीनयुक्त कफ सिरप बरामद किया गया।हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है,लेकिन पुलिस के साथ साथ एसएसबी के जवान इन नशीली दवाईयों के खेप को लेकर जांच पड़ताल में जुटी है।नशीली दवाईयों के खेप बरामदगी की पुष्टि बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार ने भी की है।