बीबीएल में सिडनी थंडर को मिल सकता है नया बल्लेबाज़ी विकल्प
सिडनी, 13 दिसंबर (हि.स.)। सिडनी थंडर के कप्तान डेविड वॉर्नर ने बिग बैश लीग (BBL) में अपनी पारंपरिक ओपनिंग भूमिका से हटकर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने के संकेत दिए हैं। वॉर्नर का मानना है कि ऐसा करना टीम के लिए एक नया रणनीतिक विकल्प साबित हो सकता है।
अब तक अपने टी20 करियर की 423 पारियों में से 382 में पारी की शुरुआत कर चुके वॉर्नर ने कहा कि उनका बल्लेबाज़ी क्रम पूरी तरह मैच-अप और टीम रणनीति पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा,
“अगर टीम को जरूरत होगी तो मैं ओपनिंग छोड़कर नीचे बल्लेबाज़ी कर सकता हूं। मिडिल ऑर्डर में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज़ की भूमिका अहम होती है और हम इस पर विचार कर रहे हैं।”
थंडर के पास कई बाएं हाथ के विकल्प
वॉर्नर ने बताया कि मैट गिल्क्स, निक मैडिनसन और ब्लेक निकितारस मिडिल ऑर्डर के संभावित विकल्प हो सकते हैं। पिछले सीजन में यह जिम्मेदारी वेस्टइंडीज़ के शर्फेन रदरफोर्ड के पास थी, लेकिन उनका प्रदर्शन अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका।
युवा सैम कॉन्स्टस को मिला कप्तान का समर्थन
वॉर्नर ने युवा ओपनर सैम कॉन्स्टस की भी सराहना की, जिन्होंने हाल ही में शेफील्ड शील्ड में शानदार शतक और अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने कहा,
“दबाव आता है, लेकिन रनों से ही आत्मविश्वास बनता है। कॉन्स्टस को अपने स्वाभाविक खेल के साथ बेखौफ खेलना चाहिए।”
फाइनल की हार से सबक लेकर उतरेगी थंडर
पिछले सीजन में होबार्ट हरिकेन्स से फाइनल हारने के बाद इस बार सिडनी थंडर एक कदम आगे जाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। वॉर्नर ने कहा कि पहला मुकाबला बदले की भावना से नहीं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट के लिए मजबूत संदेश देने के उद्देश्य से खेला जाएगा।




