बीडी इंडस्ट्रीज शेयर की लिस्टिंग हुई फीकी
स्टॉक मार्केट में बीडी इंडस्ट्रीज शेयर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। आज इसकी लिस्टिंग सिर्फ 90 पैसे की बढ़त के साथ 108.90 रुपये पर हुई। वहीं कारोबार के दौरान यह शेयर सीमित दायरे में घूमता नजर आया।
निवेशकों को हुआ मामूली फायदा
आईपीओ में 108 रुपये का भाव तय किया गया था। लिस्टिंग के बाद निवेशकों को फिलहाल सिर्फ 0.23% का फायदा मिल पाया है। बीडी इंडस्ट्रीज शेयर इस समय 108.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
आईपीओ को मिला मिला-जुला रिस्पॉन्स
30 जुलाई से 1 अगस्त तक खुले इस आईपीओ को कुल 1.81 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एनआईआई ने इसे 3.66 गुना और रिटेल निवेशकों ने 1.32 गुना तक खरीदा। वहीं क्यूआईबी की भागीदारी अपेक्षाकृत कम रही।
फंड का होगा ये इस्तेमाल
आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी कर्ज चुकाने, नई मशीनरी खरीदने और कार्यशील पूंजी की जरूरतें पूरी करने में करेगी। बीडी इंडस्ट्रीज शेयर के पीछे कंपनी की वित्तीय स्थिति भी अब मजबूत मानी जा रही है।
क्या अब निवेश करना ठीक रहेगा?
2022-23 में जहां कंपनी को 1.49 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ, वहीं 2024-25 में ये 8.15 करोड़ तक पहुंच गया। अब सवाल है—क्या बीडी इंडस्ट्रीज शेयर में लंबे समय के लिए निवेश करना समझदारी होगी?