बेलदा-केशियारि सड़क हादसे: दो अलग दुर्घटनाओं में 4 घायल, 2 की हालत गंभीर
प. मेदिनीपुर, 25 सितम्बर (हि.स.) – पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलदा और केशियारि में बुधवार रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।
पहली घटना: फुचका व्यवसायी दंपति घायल
जानकारी के अनुसार, बेलदा-केशियारि राजमार्ग पर केशियारि थाना क्षेत्र के फांदाड़ पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक फुचका व्यवसायी की टॉली से जा टकराई। इस हादसे में फुचका व्यवसायी और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं मोटरसाइकिल सवार युवक भी जख्मी हुआ।
स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को तुरंत बेलदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक महिला की स्थिति गंभीर होने पर उसे अन्यत्र रेफर किया गया।
दूसरी घटना: नारायणगढ़ में बाइक दुर्घटनाग्रस्त
इसी क्रम में, नारायणगढ़ राष्ट्रीय मार्ग पर भी एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे बेलदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस की जांच
दोनों हादसों की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थलों का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग को हादसों की प्रमुख वजह माना जा रहा है।