कोरबा, 12 फरवरी (हि. स.) कोरबा जिलान्तर्गत विकासखंड पोड़ी उपरोडा के शिक्षा अधिकारी का प्रभार सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रीति खैरवार को सौंपा गया है। इस संबंध में मंगलवार की देर शाम कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने आदेश जारी किए हैं।
उल्लेखनीय हैं कि दिनेश लाल, प्राचार्य, शा.उ.मा.वि.अरदा वि.खं. कटघोरा एवं प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी पोड़ी-उपरोडा के 31 जनवरी 2025 को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पश्चात् सेवानिवृत्त हो गए हैं। इस वजह से विभागीय कार्य व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रीति खैरवार, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी पोड़ी-उपरोड़ा को आगामी आदेश पर्यन्त अस्थायी रूप से विकासखंड शिक्षा अधिकारी पोडी-परोड़ा का प्रभार सौंपा गया है।