भूसा लदे ट्रक से 1312 लीटर विदेशी शराब बरामद
भागलपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। जिले के बायपास थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क पर एक और बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। शुक्रवार को सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर मामले की पूरी जानकारी साझा की।
सिटी एसपी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक संख्या JH 10 S 6573 में झारखंड से भागलपुर की ओर भारी मात्रा में विदेशी शराब लाई जा रही है। सूचना मिलते ही बायपास थाना पुलिस ने तत्काल इलाके में नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी। पुलिस की कार्रवाई देखते ही ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
लकड़ी के भूसे के नीचे छिपाई गई थी शराब की खेप
ट्रक की तलाशी के दौरान ऊपर से लकड़ी का भूसा लदा हुआ दिखाई दिया, लेकिन जब पुलिस ने भूसा हटाया तो उसके नीचे विदेशी शराब के 146 कार्टन बरामद हुए। इनमें अलग-अलग ब्रांडों की कुल 1312.920 लीटर शराब पाई गई।
पुअनि प्रभात कुमार के नेतृत्व में बायपास थाना पुलिस टीम ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक व तस्करी गिरोह की पहचान में जुट गई है। पुलिस का मानना है कि यह शराब माफियाओं का संगठित नेटवर्क है, जो झारखंड से लगातार अवैध शराब की खेप बिहार में लाने की कोशिश करता रहा है।
शराब माफियाओं पर सख्त कार्रवाई जारी
सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि शराब तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे माफिया जल्द सलाखों के पीछे होंगे।




