भरतपुर में दहेज और बदले की आग में जली एक और बेटी
राजस्थान के भरतपुर जिले के गहनौली मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत घड़ी बुराना गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराना एक विवाहिता के लिए जानलेवा साबित हुआ। आरोप है कि पति और उसके परिवार ने महिला को बेरहमी से पीटकर जबरन जहर पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
तीन बच्चों की मां थी मृतका
मृतका की पहचान जनकश्री (28) के रूप में हुई है, जो नरेश की पत्नी और तीन मासूम बच्चों की मां थी।
पीड़िता ने 3 जनवरी को अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ मारपीट और दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई थी।
FIR कराने से बौखला गए ससुराल वाले
मृतका के भाई लोकेश ने बताया कि 2 जनवरी को पति नरेश, जेठ सुरेश व जगदीश, ससुर हरि सिंह और देवर दिनेश ने दहेज को लेकर जनकश्री के साथ मारपीट की थी। इसके बाद पुलिस में मामला दर्ज हुआ और समझौते के बाद उसे ससुराल भेजा गया।
इसी बात से नाराज होकर ससुराल वालों ने सरिए और डंडों से उसकी पिटाई की और जबरन मुंह में जहर डाल दिया ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके।
अस्पताल में मौत
पड़ोसियों की मदद से जनकश्री को पहले निजी अस्पताल और फिर आरबीएम अस्पताल भरतपुर लाया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली पोल
पुलिस के अनुसार महिला के सिर और मुंह पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं और जहर देने की पुष्टि हुई है।
ससुराल पक्ष फरार
एएसआई उदय सिंह ने बताया कि पति नरेश और उसके परिजन घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस ने हत्या और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।




