भरतपुर जिले के तीन ईआरओ सम्मानित
भरतपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम–2026 (एसआईआर) में उत्कृष्ट काम करने पर जिले के तीन निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारियों (ईआरओ) को सम्मानित किया गया है।
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन द्वारा राज्यभर से चुने गए 25 बेहतरीन ईआरओ की सूची में भरतपुर के तीन अधिकारियों का नाम शामिल होना जिले के लिए गर्व की बात है।
कलेक्ट्रेट में हुआ सम्मान समारोह
गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बयाना के ईआरओ दीपक मित्तल, वैर के ईआरओ गंगाधर मीणा और नदबई के ईआरओ सचिन मित्तल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इनके कार्यों को एसआईआर उत्कृष्ट प्रदर्शन की श्रेणी में सर्वोत्तम माना गया।
कलेक्टर ने की सराहना
सम्मान समारोह में जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने कहा कि भरतपुर जिला लगातार बेहतर प्रशासनिक कार्यों के लिए पहचान बना रहा है।
उन्होंने तीनों ईआरओ की मेहनत, नेतृत्व क्षमता और मतदाता सूची के सटीक पुनरीक्षण की प्रशंसा की।
नागरिकों से सहयोग की अपील
कलेक्टर ने बताया कि एसआईआर की प्रक्रिया तभी सफल हो सकती है, जब नागरिक पूरा सहयोग दें।
उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर लोग सही जानकारी देने में हिचकते हैं, जिससे बीएलओ के काम में बाधा आती है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि यह जनहित से जुड़ा काम है और हर पात्र मतदाता को सही विवरण समय पर उपलब्ध कराना चाहिए।
चुनावी व्यवस्थाओं पर कड़ी निगरानी
कलेक्टर चौधरी ने कहा कि जिले में चुनाव संबंधी तैयारियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से एसआईआर कार्य पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि मतदाता सूची पूर्णतः सटीक और अद्यतन रहे।




