बीएचईएल हीप यूनिट ने ताइवान में जीता गोल्ड अवार्ड
हरिद्वार, 6 नवंबर (हि.स.)। बीएचईएल हरिद्वार की हीप यूनिट ने ताइवान के ताइपे में आयोजित इंटरनेशनल क्वालिटी सर्कल सम्मेलन 03 से 06 नवम्बर तक भाग लेकर गोल्ड अवार्ड जीता। इस सम्मेलन में 14 से अधिक देशों की टीमों ने हिस्सा लिया।
उत्कृष्ट प्रदर्शन और परियोजना
हीप यूनिट का प्रतिनिधित्व विद्युत मशीन्स, ब्लॉक-1 के गुणत्ता चक्र 771 (तरुण चक्र) ने किया। टीम ने 145 मेगावाट लिफ्ट इरिगेशन मोटर्स के लिए स्प्रिंग प्लेट की मशीनिंग गुणवत्ता सुधारने और समय सीमा घटाने के लिए नए टूलिंग फिक्सचर डिजाइन और कार्यान्वित किया। इस परियोजना से वित्तीय बचत, उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार और समय पर डिलीवरी सुनिश्चित हुई।
टीम और नेतृत्व की भूमिका
टीम में इकाई समन्वयक राजेश कुमार, फैसिलिटेटर गौरव औझा और सदस्य बिरेंद्र सिंह, प्रभात कुमार, सोम दत्त, योगेश कुमार व रेशु चौहान शामिल थे। महाप्रबंधक रंजन कुमार ने टीम को बधाई दी और उनके समर्पण को सराहा।
महत्व और योगदान
इस पुरस्कार का उद्देश्य कार्य क्षेत्र में नई सोच, काम को सरल बनाने, गुणवत्ता बढ़ाने और नवाचार के माध्यम से उत्कृष्टता को मान्यता देना है। महाप्रबंधक (ईएम) नरेंद्र सिंह राणा, महाप्रबंधक (क्यू एवं बीईएक्स) प्रशांतो मांजी और उप महाप्रबंधक (बीईएक्स) प्रदीप्ता पुरकायस्था ने टीम को मार्गदर्शन प्रदान किया।




