भिवानी, 18 सितंबर। उत्तर भारत की प्रमुख सामाजिक संस्था भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) ने श्री नौरंग राय और श्रीमती सरबती देवी सिंघानिया की पुण्य स्मृति में आयोजित 31वें निःशुल्क नेत्र एवं चिकित्सा शिविर में 160 मरीजों की ओपीडी कर समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया।
बीपीएमएस के अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय कवि राजेश चेतन ने बताया कि शिविर में 40 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन (लेंस वाला) की सिफारिश की गई, जबकि 43 मरीजों की ओरल जांच की गई। शिविर में दिल्ली और गुरुग्राम के वरिष्ठ चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की।
शिविर श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित किया गया। राजेश चेतन ने बताया कि श्राद्ध पक्ष के बावजूद मरीजों की इतनी बड़ी संख्या में उपस्थिति यह दर्शाती है कि बीपीएमएस के प्रयासों से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है।
सिंघानिया परिवार ने इस आयोजन के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क इलाज प्रदान करके समाज सेवा की मिसाल कायम की। बीपीएमएस द्वारा हर माह के तीसरे बुधवार को ऐसे शिविर आयोजित किए जाते हैं।
पीएम मोदी का जन्मदिन और पौधरोपण
इस अवसर पर बीपीएमएस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन भी श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम के माध्यम से मनाया। स्कूली बच्चों ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ की पट्टिका के साथ रैली निकाली और स्वयं पौधे लगाए।
नेत्र और चिकित्सा शिविर के आयोजक नरोत्तम सिंघानिया, नरेन्द्र सिंघानिया और सुनीता सिंघानिया ने इस अवसर को यादगार बनाया। राजेश चेतन ने कहा कि भिवानी के दानवीर समाज सेवा को पवित्र कर्तव्य मानते हैं और इस प्रकार के शिविर स्थानीय स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।