भोपाल में साइबर सुरक्षा कार्यशाला की शुरुआत
भोपाल, 18 सितंबर। मध्य प्रदेश में डिजिटल संचालन और सेवाओं की सुरक्षा को मजबूत बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा अभ्यास “साइबर भारत सेतु – ब्रिजिंग स्टेट्स, सिक्योरिंग भारत” पर दो दिवसीय कार्यशाला गुरुवार से भोपाल के होटल पलाश में शुरू हुई।
साइबर खतरों से निपटने की तैयारी
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय दुबे ने बताया कि यह कार्यशाला मध्य प्रदेश कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम और इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य बढ़ते साइबर खतरों से निपटने की क्षमता विकसित करना और डिजिटल बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
विशेषज्ञ और अधिकारी होंगे शामिल
कार्यशाला में राज्य के विभिन्न विभागों के अधिकारी और जिला स्तर के मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी (CISO) भाग ले रहे हैं। साथ ही CERT-In के वैज्ञानिक-ई आशुतोष बहुगुणा, शशांक गुप्ता और मोहित कटारिया भी उपस्थित रहेंगे और साइबर सुरक्षा से जुड़े तकनीकी पहलुओं पर मार्गदर्शन देंगे।
क्षमता निर्माण पर जोर
इस कार्यशाला के माध्यम से प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण, जागरूकता और व्यावहारिक अभ्यास करवाया जाएगा। डिजिटल सेवाओं और ई-गवर्नेंस को सुरक्षित बनाने के लिए यह अभ्यास राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर साइबर रेजिलिएंस (Cyber Resilience) बढ़ाने में मदद करेगा।