भोपाल में आज से तीन दिवसीय आईएएस सर्विस मीट–2025, मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज शुक्रवार से तीन दिवसीय IAS सर्विस मीट–2025 की शुरुआत हो रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्य प्रदेश आईएएस एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस आयोजन का शुभारंभ करेंगे। यह सर्विस मीट 19 से 21 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें प्रदेशभर के प्रशासनिक अधिकारी अपने परिवार के साथ भाग लेंगे।
प्रशासनिक अफसरों का बड़ा जमावड़ा
इस सर्विस मीट में सहायक कलेक्टर से लेकर मुख्य सचिव तक, फील्ड में पदस्थ सभी IAS अधिकारी शामिल होंगे। इनमें प्रमुख सचिव, संभागायुक्त, कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, नगर निगम आयुक्त, अपर कलेक्टर, एसडीएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित हैं। इसके साथ ही सेवानिवृत्त और नव नियुक्त IAS अधिकारी भी आयोजन का हिस्सा बनेंगे।
पहले दिन का कार्यक्रम
आईएएस सर्विस मीट की शुरुआत आज प्रशासन अकादमी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधन से होगी। इसके बाद अरेरा क्लब और बोट क्लब में दिनभर और देर रात तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
पहले दिन क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस और बोट रेस जैसी खेल प्रतियोगिताएं होंगी।
दूसरे और तीसरे दिन की गतिविधियां
दूसरे और तीसरे दिन
- कुकिंग कॉम्पिटिशन
- पेंटिंग
- अंताक्षरी
- क्विज
- फन गेम्स
- डीजे नाइट
- सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
आयोजित की जाएंगी। अधिकारी अपनी छिपी कलात्मक प्रतिभाओं का प्रदर्शन भी करेंगे। तीसरे दिन क्लोजिंग सेरेमनी और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होगा।
आपसी समन्वय और पारिवारिक सहभागिता पर जोर
आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार सर्विस मीट को अधिक परिवार-हितैषी और सहभागिता आधारित बनाया गया है। फील्ड में पदस्थ अधिकारियों को प्रोत्साहित करने के लिए आसपास के संभागों के अफसरों को एक ही समूह में रखा गया है। विभिन्न समूहों के बीच प्रतिस्पर्धा से उत्साह और आपसी समन्वय बढ़ेगा।




