बीएचयू के डॉ. ओम प्रकाश हैन्स ज़ाइडेल फ़ाउंडेशन के कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त
वाराणसी, 09 दिसंबर (हि.स.)। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के जर्मन स्टडीज़ विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ओम प्रकाश को प्रतिष्ठित हैन्स ज़ाइडेल फ़ाउंडेशन का कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे अत्यंत गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया है।
जनसंपर्क कार्यालय के अनुसार इस नई जिम्मेदारी में डॉ. ओम प्रकाश अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक सहयोग को मजबूत करने के लिए नीतिगत प्रस्ताव तैयार करेंगे, संबंधित परियोजनाओं का विकास और क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। साथ ही वे भारत सहित विभिन्न देशों के विश्वविद्यालयों, शोध संस्थाओं और साझेदार संगठनों के साथ नए संवाद एवं सहयोग के अवसर भी तलाशेंगे।
शैक्षणिक प्रकाशनों को मिलेगा नया मंच
डॉ. ओम प्रकाश पूर्व छात्रों द्वारा संचालित अकादमिक प्रकाशनों को प्रोत्साहित करने एवं उन्हें एक साझा अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएँगे। विभाग में उनकी नियुक्ति को लेकर उत्साह का माहौल है।
हैन्स ज़ाइडेल फ़ाउंडेशन क्या है?
हैन्स ज़ाइडेल फ़ाउंडेशन अपनी वैचारिक एवं प्रशिक्षण संबंधी गतिविधियों को पाँच प्रमुख विभागों के माध्यम से संचालित करता है—
- अकादमी फॉर पॉलिटिक्स एंड करंट अफेयर्स – समकालीन राजनीतिक एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर शोध
- इंस्टीट्यूट फॉर पॉलिटिकल एजुकेशन – नागरिक शिक्षा व लोकतांत्रिक नेतृत्व विकास
- इंस्टीट्यूट फॉर स्कॉलरशिप प्रोग्राम्स – प्रतिभाशाली युवाओं को छात्रवृत्तियाँ
- इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन – वैश्विक स्तर पर सुशासन, लोकतंत्र और सतत विकास परियोजनाएँ
- इंस्टीट्यूट फॉर यूरोपियन एंड ट्रांसअटलांटिक डायलॉग – यूरोप, अमेरिका और कनाडा के बीच सहयोग को बढ़ावा
इन सभी गतिविधियों को केंद्रीय प्रशासनिक सेवाएं, म्यूनिख स्थित कॉन्फ्रेंस सेंटर और बान्ज़ मठ का शैक्षिक परिसर सहयोग प्रदान करता है।
फ़ाउंडेशन का मूल ध्यान नागरिक–राज्य संबंध, वैश्विक बदलावों में यूरोप की भूमिका, प्रवासन, क्षेत्रीय पहचान और भावी पीढ़ियों के प्रति सामूहिक दायित्व जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है।




