बीएचयू में स्वास्थ्य मेला 17 नवम्बर से
वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में वार्षिकोत्सव और दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। संस्थान के निदेशक प्रो. एस.एन. शंखवार ने बुधवार को तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
सह संयोजक वैद्य सुशील कुमार दूबे ने बताया कि मेला 17 से 18 नवम्बर तक आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विज्ञान संस्थान एकीकृत चिकित्सा (इंटीग्रेटिव मेडिसिन) के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, इसलिए मेले में इस दिशा में नई पहलें भी दिखाई देंगी।
जनता को मिलेंगी मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं
मेले में लगभग 60 चिकित्सा काउंटर स्थापित किए जाएंगे, जहां जनता को विभिन्न चिकित्सा विधाओं की निशुल्क सुविधाएं मिलेंगी। इन काउंटरों पर डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और आयुर्वेद, एलोपैथी, होम्योपैथी और योग चिकित्सा के विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे।
प्रो. टी.पी. चतुर्वेदी ने बताया कि मेले का मुख्य प्रवेश द्वार चिकित्सा विज्ञान संस्थान का मेन गेट होगा। यहां से ही लोगों को सभी सेवाओं की जानकारी दी जाएगी। वहीं प्रो. भुवाल राम ने कहा कि चिकित्सा जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
‘काशी के रत्नों’ की झांकी बनेगी आकर्षण
प्रो. संजय गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष मेले का सबसे बड़ा आकर्षण ‘काशी के रत्नों’ की झांकी होगी, जो बनारस की सांस्कृतिक और वैज्ञानिक प्रतिभा को दर्शाएगी। यह झांकी छात्रों और आगंतुकों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
मेले में 20 स्कूलों के छात्र भी भाग लेंगे। इसके साथ ही 43 सेवानिवृत्त शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
खेल और स्वास्थ्य का संगम
वार्षिकोत्सव के तहत आयोजित एनुअल एथलेटिक मीट में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया है, जिनका उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना है।




