बीएचयू आंतरिक शिकायत समिति का पुनर्गठन
वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने बीएचयू आंतरिक शिकायत समिति का पुनर्गठन किया है। इसका उद्देश्य विश्वविद्यालय में छात्र शिकायतों की जांच प्रक्रिया को और सुदृढ़ बनाना है।
समिति की संरचना
समिति की अध्यक्ष प्रो. निधि शर्मा (अर्थशास्त्र विभाग, सामाजिक विज्ञान संकाय) होंगी। अन्य सदस्यों में प्रो. जय सिंह (दर्शन अनुभाग, महिला महाविद्यालय), प्रो. प्रियंका गीते (वाणिज्य संकाय), प्रो. संजीव कुमार (सांख्यिकी विभाग, विज्ञान संस्थान), डॉ. अर्पिता चटर्जी (प्राचीन भारतीय इतिहास, कला संकाय), प्रो. सरिता चौधरी (बाल चिकित्सा सर्जरी विभाग), प्रो. गोपाल कृष्ण शर्मा (विधि संकाय), डॉ. मोहिनी झांवर (गैर सरकारी संस्था प्रतिनिधि) और ए वेलू (उप कुलसचिव, शिक्षण-प्रशासन) शामिल होंगे।
विद्यार्थियों का शामिल होना
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के विनियमन 2015 के अनुसार, छात्र शिकायतों की जांच में विद्यार्थियों की भागीदारी जरूरी है। इसी के तहत दो विद्यार्थियों सुयश मौर्या (एमएफए, दृश्य कला संकाय) और स्नेहिल (शोधार्थी, कृषि विज्ञान संस्थान) को समिति में सदस्य बनाया गया है।
उद्देश्य और महत्व
बीएचयू आंतरिक शिकायत समिति का मुख्य उद्देश्य छात्र शिकायतों का निष्पक्ष और त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। पुनर्गठन से समिति में विविध विभागों का प्रतिनिधित्व बढ़ा है, जिससे सभी शिकायतों की गहन जांच संभव होगी।
कुलपति प्रो. चतुर्वेदी ने कहा कि समिति का पुनर्गठन विश्वविद्यालय के अनुशासनात्मक और पारदर्शी वातावरण को मजबूत करेगा। इससे छात्रों को शिकायतों के निवारण में अधिक भरोसा मिलेगा और विश्वविद्यालय में शिक्षा एवं प्रशासनिक मानकों में सुधार आएगा।