मुरादाबाद, 18 मार्च (हि.स.)। शहीद एक्सप्रेस में आ रही बिहार निवासी महिला की मुरादाबाद में मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार वशिष्ठ ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतका के परिजन उसका शव लेकर मंगलवार को बिहार चले गए।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी निवासी मेनका देवी पंजाब के राजपुरा में काम करती थीं। पिछले दिनों महिला की तबीयत खराब हो गई थी। हालत में सुधार न होने के कारण परिजन उसे लेकर बिहार जा रहे थे। मेनका और उसके परिजन शहीद एक्सप्रेस में सवार थे। सोमवार रात मुरादाबाद पहुंचने पर महिला की हालत बिगड़ गई। महिला के हाथ पर ड्रिप लगी थी। इसकी जानकारी मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और महिला को ट्रेन से उतारकर जिला अस्पताल भिजवा दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद आज परिजन शव लेकर चले गए।