बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में बड़ा अपडेट— कुल 16 माओवादी ढेर
जगदलपुर/रायपुर, 4 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके में बुधवार को हुई भीषण नक्सली मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। गुरुवार सुबह तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को 4 और शव मिले। इसकी आधिकारिक पुष्टि बस्तर रेंज के डीआईजी कमलोचन कश्यप ने की।
पहले 12 शव मिले थे, तलाशी अभियान में बढ़ सकता है आंकड़ा
बुधवार को डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम वेस्ट बस्तर डिवीजन में सर्चिंग कर रही थी, तभी नक्सलियों ने घात लगाकर फायरिंग शुरू कर दी। घंटों चली जवाबी कार्रवाई में 12 माओवादी ढेर किए गए थे। अब तलाशी बढ़ने के बाद यह संख्या 16 तक पहुंच गई है और अधिकारियों के मुताबिक यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।
तीन बहादुर जवान हुए शहीद, दो घायल
इस मुठभेड़ में डीआरजी के तीन जांबाजों—
- प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी,
- आरक्षक दुकारू गोंडे,
- जवान रमेश सोड़ी
ने देश के लिए अपनी शहादत दी।
वहीं दो अन्य जवान घायल हुए हैं, जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
भारी मात्रा में हथियार बरामद
कार्रवाई के बाद घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने भारी हथियार बरामद किए हैं, जिनमें—
- एसएलआर,
- इंसास राइफलें,
- 303 राइफलें
शामिल हैं। माओवादियों के कैंप और ठिकाने के भी कई इनपुट मिले हैं।
इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी
पूरे गंगालूर क्षेत्र में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर खोज अभियान तेज कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां इलाके को पूरी तरह खंगाल रही हैं ताकि बचे हुए माओवादी भाग न सकें।




