ब्यावर, 28 फरवरी (हि.स.)। बिजयनगर में हुए रेप-ब्लैकमेल मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार रात कर्नाटक से फरार चल रहे कैफे संचालक को गिरफ्तार कर लिया। इसी कैफे में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई थी। बिजयनगर पुलिस की टीम आरोपी को राजस्थान ला रही है।
अब तक इस मामले में 13 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं। आठ आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि एक पूर्व पार्षद पांच दिन की पुलिस रिमांड पर है। जांच में सामने आया है कि आरोपी स्कूल जाते समय नाबालिग को रोककर उस पर कैफे और होटलों में जाने का दबाव डालते थे। साथ ही धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करते हुए उनसे कलमा पढ़वाते और रोज़ा रखने के लिए बाध्य करते थे।
बिजयनगर थाना सीओ सज्जन सिंह के अनुसार फरार कैफे संचालक सांवरलाल की तलाश में पुलिस की तीन टीमें विभिन्न राज्यों में भेजी गई थीं। कर्नाटक में उसके छिपे होने की सूचना मिलने पर एक टीम वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इस घटना के विरोध में सकल हिंदू समाज की ओर से अजमेर में आज शाम पांच बजे एक रैली निकाली जाएगी, जो राजकीय महाविद्यालय से शुरू होकर अग्रवाल स्कूल पटेल मैदान तक पहुंचेगी। इसमें विभिन्न संगठनों के लोग शामिल होंगे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई जाएगी।
सकल हिंदू समाज के संयोजक सुनील दत्त जैन ने कहा कि बिजयनगर की घटना से समाज आहत है। इसी को लेकर एक मार्च को अजमेर में संपूर्ण बंद का आह्वान किया गया है। इस दौरान सभी दुकानें, कार्यालय, ट्रांसपोर्ट सेवाएं, सब्जी और फल मंडी बंद रहेंगी। बंद को अजमेर के सभी 124 व्यापारिक और सामाजिक संगठनों का समर्थन मिला है।