बिजनौर में डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा
जिलाधिकारी जसजीत कौर के निर्देश पर बिजनौर के सभी नगर निकायों में डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा शुरू की जा रही है। यह कदम छात्रों और आम जनता में पठन-पाठन की रुचि बढ़ाने के लिए उठाया गया है।
कितने पुस्तकालय संचालित
अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 9 स्थायी और 7 अस्थायी पुस्तकालय संचालित हैं। नगर पालिका परिषद बिजनौर, धामपुर, स्योहारा, शेरकोट, अफजलगढ़, नजीबाबाद, नूरपुर और चांदपुर में यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही सहसपुर, झालू, साहनपुर और जलालाबाद नगर पंचायतों में भी पुस्तकालय संचालित हो रहे हैं।
पुरानी लाइब्रेरी भी शामिल
नगर पालिका परिषद बिजनौर की दुष्यंत कुमार लाइब्रेरी वर्ष 1925 से संचालित है। वहीं नजीबाबाद की सरस्वती लाइब्रेरी वर्ष 1916 से निकाय क्षेत्र में चल रही है। अब इन्हें भी डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा से जोड़ा जा रहा है।
वित्त आयोग से निर्माण
स्योहारा और हल्दौर में डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण वित्त आयोग की धनराशि से हुआ है। सहसपुर और जलालाबाद में क्रमशः 15वें वित्त आयोग और बोर्ड फंड से पुस्तकालय बनाए गए हैं। सितंबर महीने में आम जनता और छात्रों को इनका लाभ मिलने लगेगा।
भविष्य की योजना
एडीएम विनय कुमार ने बताया कि वर्ष 2025-26 की योजना में बिजनौर, नहटौर, किरतपुर, चांदपुर और बढ़ापुर में नई डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा के लिए शासन को प्रस्ताव भेजे गए हैं।




