स्कूल निरीक्षण में लापरवाही पर डीएम का सख्त रुख
बिजनौर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में गुरुवार अपराह्न कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं ऑपरेशन कायाकल्प की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने स्कूलों के निरीक्षण के लिए नामित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और ऐसे अधिकारियों से जवाब तलब करने के निर्देश दिए।
रोस्टर के अनुसार निरीक्षण के निर्देश
डीएम ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार स्कूलों का निरीक्षण सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के लिए संयुक्त निरीक्षण
डीएम जसजीत कौर ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के निरीक्षण के लिए एसडीएम से संपर्क कर एक संयुक्त रोस्टर तैयार करें। इसके तहत उप जिलाधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी एक साथ निरीक्षण करेंगे ताकि विद्यालयों की वास्तविक स्थिति का बेहतर मूल्यांकन किया जा सके।
विकास कार्यों की समीक्षा और समयबद्धता पर जोर
बैठक में विभागीय कामकाज की समीक्षा करते हुए डीएम ने सभी शासकीय योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर समय से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास से जुड़ी योजनाओं में किसी भी स्तर पर देरी या लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
बैठक में शामिल अधिकारी
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रणविजय सिंह, जिला विकास अधिकारी रचना गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कासना, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।




