डीएम ने राजस्व विभाग की बैठक में दिखाई सख्ती
बिजनौर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व स्टाफ और कर-करेत्तर समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही और धीमी प्रगति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
खनन परिवहन पर कड़ी निगरानी के निर्देश
डीएम ने उप संभागीय परिवहन अधिकारी को आदेश दिया कि खनन से जुड़े सभी वाहनों की नंबर प्लेट, फिटनेस और पंजीकरण की गहन जांच की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि किसी वाहन की नंबर प्लेट संदिग्ध या अपठनीय मिली तो वाहन स्वामी पर तुरंत दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
भूमि विक्रय और शिकायत निस्तारण पर जोर
डीएम कौर ने सभी उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों को निर्देश दिया कि भूमि विक्रय से जुड़े मामलों की अनुमति केवल मानक जांच के बाद ही दी जाए। साथ ही, आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों को गंभीरता से लेकर निर्धारित समयसीमा में निस्तारित करने को कहा।
राजस्व वसूली में पिछड़ने वाले विभागों को चेतावनी
बैठक में डीएम ने बताया कि मंडी, वाणिज्य कर, परिवहन, विद्युत, खनन और बाट-माप विभाग की वसूली लक्ष्य से काफी कम है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आगे भी प्रगति नहीं हुई तो सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में गिरावट आने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बकायेदारों से वसूली और ऑडिट मामलों पर समीक्षा
डीएम ने बैंकों के सहयोग से बड़े बकायेदारों की सूची तैयार करने और वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित ऑडिट और विभागीय कार्रवाई मामलों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों से तत्परता के साथ निपटान करने को कहा।
बैठक में एडीएम विनय कुमार सिंह, एडीएम वान्या सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट स्मृति मिश्रा, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और अन्य राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।




