बीकानेर में गोचर भूमि के अधिग्रहण और खेजड़ी पेड़ों की कटाई के मुद्दे को लेकर जन आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में बीकानेर के पत्रकार सोमवार को दोपहर 2 बजे संभागीय आयुक्त (डीसी) को ज्ञापन सौंपकर सरकार का ध्यान इन गंभीर पर्यावरणीय विषयों की ओर आकर्षित करेंगे।
वरिष्ठ पत्रकार हेम शर्मा ने बताया कि बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा गोचर भूमि के अधिग्रहण और खेजड़ी वृक्षों की कटाई को लेकर आम जनता में भारी असंतोष है। इसे लेकर अब तक धरने, रैलियां, विरोध प्रदर्शन और कई स्तरों पर ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान सामने नहीं आया है।
गोचर भूमि और खेजड़ी दोनों ही बीकानेर की पारिस्थितिकी, पशुपालन और ग्रामीण जीवन के लिए बेहद अहम हैं। खेजड़ी को राजस्थान का राज्य वृक्ष भी माना जाता है और यह मरुस्थलीय पर्यावरण संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
हेम शर्मा ने कहा कि यह मुद्दा राजनीतिक नहीं बल्कि पूरी तरह पर्यावरण और प्रकृति से जुड़ा हुआ है। इसी कारण सभी पत्रकार संगठनों और पत्रकार साथियों ने एकजुट होकर मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन देने का निर्णय लिया है।
सभी बीकानेर स्थित पत्रकार संस्थानों, प्रेस क्लबों और मीडिया संगठनों से जुड़े लोगों से अपील की गई है कि वे सोमवार को दोपहर 2 बजे गंगा थिएटर के सामने एकत्रित हों और वहां से संभागीय आयुक्त कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपें।
इस पहल का उद्देश्य सरकार को यह बताना है कि बीकानेर की जनता अपने प्राकृतिक संसाधनों, गोचर भूमि और खेजड़ी वृक्षों की रक्षा को लेकर सजग और एकजुट है।




