बीकानेर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तेज़ी से जारी
बीकानेर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। बीकानेर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य 471 करोड़ रुपये की लागत से तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह कार्य अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय कला, हेरिटेज और आधुनिक डिज़ाइन का सुंदर समावेश किया गया है।
9 मंजिला नई बिल्डिंग और एयर कॉनकोर्स
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि महाप्रबंधक अमिताभ के निर्देशानुसार स्टेशन के मुख्य और द्वितीय प्रवेश पर 9 मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। मुख्य प्रवेश पर 26,000 वर्गमीटर और द्वितीय प्रवेश पर 17,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में नई इमारत तैयार होगी।
वर्तमान में फाउंडेशन कार्य प्रगति पर है, जबकि बारात घर का स्ट्रक्चर पूरा कर लिया गया है।
यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं
यात्रियों को सुगम आवागमन के लिए स्टेशन पर 41 लिफ्ट, 24 एस्केलेटर और दो नए फुट ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। इसके अलावा 16,000 वर्गमीटर क्षेत्र में प्लेटफार्म शेल्टर और 3,530 वर्गमीटर में एयर कॉनकोर्स तैयार होगा। इस क्षेत्र में फूड कोर्ट, कैफेटेरिया, एग्जीक्यूटिव लाउंज, टूरिस्ट सूचना केंद्र और वाणिज्यिक दुकानें उपलब्ध होंगी।
हरित ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण
पुनर्विकास में ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट अपनाया जा रहा है। स्टेशन पर 1200 KVA क्षमता के सोलर पैनल, वर्षा जल संचयन प्रणाली और कचरा प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित की जा रही हैं।
50 वर्षों की दृष्टि से तैयार योजना
बीकानेर स्टेशन का पुनर्विकास आने वाले 50 वर्षों की आवश्यकता को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। प्रतिदिन लगभग 80,000 यात्रियों की सुविधा के लिए यह स्टेशन पूरी तरह आधुनिक स्वरूप में विकसित किया जा रहा है। इससे स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ पर्यटकों को भी बेहतर अनुभव मिलेगा और क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।


 
                                    