नई दिल्ली, 16 मार्च (हि.स.)। महाराष्ट्र में विधान परिषद् की खाली पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को 3 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए।
रविवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने महाराष्ट्र में होने वाले विधान परिषद् के उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। भाजपा ने संदीप जोशी, संजय केनेकर और दादाराव केचे को टिकट दिया, जो महाराष्ट्र विधान परिषद् का उपचुनाव लड़ेंगे।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधान परिषद् की खाली हुई 5 सीटों के लिए 27 मार्च को मतदान होगा। सत्ताधारी गठबंधन महायुति में 3 सीटें भाजपा और 1-1 सीट शिवसेना-एनसीपी को मिली है।