भाजपा सिक्किम ने जीएसटी सुधारों का किया स्वागत
गंगटोक, 4 सितंबर (हि.स.)। भाजपा सिक्किम ने 56वीं जीएसटी परिषद द्वारा घोषित नए कर सुधारों का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष डीआर थापा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में यह ऐतिहासिक वादा किया था।
सरलीकृत कर ढांचा और छूट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद ने 5% और 18% के सरलीकृत कर स्लैब, विलासिता और हानिकारक वस्तुओं के लिए 40% स्लैब, और कई आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी छूट की घोषणा की। थापा ने कहा कि इससे गरीबों, किसानों और छोटे उद्यमियों का वित्तीय बोझ कम होगा और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
राज्य और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को लाभ
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी छूट से दैनिक जरूरतें सस्ती होंगी और हाशिए पर रहने वाले समुदायों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। सरलीकृत कर ढांचा अनुपालन लागत कम करके व्यापार को आसान बनाएगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था, छोटे व्यवसायों और एमएसएमई की रीढ़ को मजबूत करेगा।
प्रधानमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री के प्रति आभार
डीआर थापा ने प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भाजपा सिक्किम राज्य के युवाओं और नागरिकों तक इस सुधार का लाभ पहुंचाने, अवसर पैदा करने और आदर्श भारत 2047 की दिशा में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।