Sun, Feb 23, 2025
12 C
Gurgaon

अच्छे परिणाम के लिये नियमित अध्ययन व अभ्यास की आवश्यकता : आनंद श्रीवास्तव

–इण्टर के छात्रों के लिए आशीर्वाद समारोहप्रयागराज, 17 फरवरी (हि.स.)। सिविल लाइन स्थित ज्वाला देवी इण्टर कॉलेज में आयोजित आशीर्वचन समारोह में मुख्य अतिथि सीएमपी डिग्री कालेज के पूर्व प्राचार्य आनंद श्रीवास्तव ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि भविष्य निर्माण एवं अच्छे परिणाम के लिये नियमित अध्ययन एवं अभ्यास की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि आप सभी संस्कारवान हैं। भविष्य के लक्ष्यों को प्राप्त करने के बाद भी विद्यालय का गौरव बढ़ाते रहेगें, ऐसी कामना है। उन्होंने कहा कि विद्या भारती द्वारा बतायें गयें संस्कार, राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव तथा कर्तव्यनिष्ठा का जो पाठ पढ़ाया गया है उसको निरन्तर अपने जीवन में यदि सजोये रखेंगे तो जीवन में कठिन से कठिन परिस्थिति आने पर वह आपके पथ प्रदर्शन का कार्य करेगा।

विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने कहा कि इण्टरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का यह विदाई समारोह वस्तुतः विदा का कार्यक्रम नहीं अपितु सामाजिक सरोकारों के साथ जीवन प्रारम्भ करने की शुरूआत है। ये छात्र विद्यालयी पढ़ाई पूरी कर अब विश्वविद्यालयी छात्र जीवन की शुरूआत करने जा रहे है। इनके मंगलमय भविष्य हेतु हम सबकी शुभकामना है। उन्होने सभी से परीक्षा सम्बन्धी नियमों का पालन करने की बात कही। साथ ही बच्चों के साथ बिताये गये पलों को याद दिलाते हुये अजीवन गुरु शिष्य सम्बन्ध के बारे में चर्चा की।

इस दौरान विद्यालय के भैया बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। विद्यालय के द्वादश के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में चार चांद लगाते हुए विद्यालय में बिताये गये पलां को भावुकता पूर्ण तरीके से अपने विचारों के माध्यम से भावाभिव्यक्ति प्रदान की। अनिरुद्ध बाजपेयी, पुलकित सहाय, प्रवीण पाठक एवं अन्य छात्र छात्राओं के विचारों को सुनकर सभागार में उपस्थित सभी की आँखें नम हो गई। कार्यक्रम के अन्त में शिशु मन्दिर के प्रधानाचार्य इन्द्रजीत त्रिपाठी के सभी का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य सन्दीप मिश्र ने किया।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories